आजसू पार्टी

आजसू पार्टी संघर्ष को सच में बदलने की एक साझी कोशिश का नाम है। हम एक सुन्दर और असली झारखंड के सपने को हमारी और आने वाली पीढ़ियों के लिए साकार करने के लिए आंदोलनरत हैं। हम खुद को बदलने के साथ साथ समाज को बदलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हमसब राजनीति को युगधर्म मानकर संघर्ष की ओर चले हैं। यह संघर्ष लक्ष्य की प्राप्ति तक अनवरत जारी रहेगा। हमारे सफर की मंजिल है असली झारखंड का सपना। पूर्व में अलग झारखंड राज्य आंदोलन का अर्थ था राजनीतिक शोषण से मुक्ति।

आज असली झारखंड आंदोलन का मतलब है जीवन के हर पहलू में हर किस्म की पराधीनता से मुक्ति ,भ्रष्टाचार के दानव से मुक्ति,भय और भूख की बेड़ियों से मुक्ति,शोषण और अन्याय के सामने बेबसी से मुक्ति,खुद अपने दिल और दिमाग के बंधनो से मुक्ति। हम ऐसे झारखंड का सपना देखते हैं जहां हर इंसान अपनी खुदी को बुलंद कर सके, अपनी खुशी ढूंढ सके,अपनी आत्मा की आवाज़ को सुन और सुना सके। हम चाहते हैं एक ऐसी राजनैतिक व्यवस्था, जहाँ झारखंड का हर गांव, हर बस्ती अपने-अपने दायरे में आजाद हों, हर स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही हो,जहाँ तंत्र पर लोक का अनुशासन हो।

UPCOMING EVENTS