शहीद बुधू भगत
1831-32 में हुए कोल विद्रोह के महानायक। आमलोगों पर जबर्दस्त प्रभाव था। लोग उनके एक इशारे पर अपनी जान तक कुर्बान कर देने के लिए सदा तत्पर रहते थे।
कौन थे
कोल विद्रोह के नायक शहीद वीर बुधु भगत ने अंग्रेजी सेना के विरूद्ध युध्द में वीरगति पाई। बुधु भगत का जन्म रांची जिला के सिलागाई ग्राम में 17 फरवरी 1792 को हुआ था। कहा जाता है कि उन्हें दैवीय शक्तियां प्राप्त थी, जिसके प्रतीक स्वरूप एक कुल्हाड़ी सदा वह अपने साथ रखते थे।
योगदान
कोल आंदोलन के जननेता शहीद बुधु भगत अंग्रेजों के चाटुकार जमींदारों, दलालों के विरूद्ध भूमि, वन की सुरक्षा के लिए जंग छोड़ी थी। आंदोलन में भारी संख्या में अंग्रेज सेना तथा आंदोलनकारी मारे गये थे। आंदोलन के कारण भूमि सुरक्षा के लिए सीएनटी एक्ट बनाया गया।