कोयला भी बचेगा और राज्य का विकास भी होगा – हसन अंसारी

रांची (7 April, 2019) । आज डुमरी के घुटवाली में झारखण्ड मुक्ती मोर्चा के बुथ सम्मेलन में हेमंत सोरेन द्वारा दिए गए बयान की कोयला यहीं रहने दो बेचकर पेट भर लेंगे पर प्रतिक्रिया देते हुए आजसू पार्टी के उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने कहा कि जब पिताजी कोयला मंत्री थे तब कोयला बचाने की याद नहीं आई। कोयला तो बेच ही दिए पूरे राज्य का सौदा 3 करोड में कर दिए। खुद मुख्यमंत्री थे तब कोयला बचाने की याद नहीं आई। उल्टे झारखण्ड का बालू मुंबई के कंपनी को बेच दिए। कोयला मंत्री रहते हुए सीसीएल का कार्यालय तक झारखण्ड नहीं ला पाए। जल, जंगल, जमीन बचाने का और कितना चाहिए आपके परिवार को? कोयला मंत्री रहे, मुख्य मंत्री रहे अब क्या प्रधानमंत्री बनियेगा? अपनी असफलता को स्वीकार करिए और झारखण्ड की भोली-भाली जनता को भरमाने के बजाए आजसू पार्टी को मौका दिजिए।

आप झारखण्ड के विकास की चिंता करने का अधिकार खो चुके हैं। आप खुद अपने अतंरात्मा की आवाज सुन ले आपको भी ये आवाज सुनाई देगी। अब गिरिडीह में चौकीदार चन्द्रप्रकाश चौधरी आ गए हैं । कोयला भी बचेगा और राज्य का विकास भी होगा। विकास क्या होता है रामगढ़ की जनता देख चुकी है और गिरिडीह की जनता भी देखेगी। आपको चुनौती देता हूं कि आपके पास कोई विकास मॉडल है तो बताऐं? बरहेट विधानसभा की दुर्दशा देखकर अंधे के आंखों में भी आंसू आ जाएगा। जहां दशकों से आपकी पार्टी के ही विधायक रहें हैं। गिरिडीह लोकसभा के राजगंज, खैराचातर, महुआटांड और उपरघाट प्रखंड का निर्माण आपके सहयोगी कांग्रेस ने 2013 में गवर्नर शासन में स्थगित कर दिया। इस क्षेत्र की जनता को आप जवाब दें कि इनका क्या कसूर था? एनडीए सरकार द्वारा इन प्रखंडों के गठन के निर्णय को स्थगित कर आपको क्या हासिल हुआ?

झारखण्ड की जनता आप के परिवार को अब मौका नहीं देने वाली है। सभी 14 सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत होगी। झारखण्ड की जनता को बेचकर सारी सुविधाऐं आपके परिवार ने ले रखी है। जिसमें सीएनटी/एसपीटी एक्ट का उल्लंघन का विशेषाधिकार भी शामिल है।