पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक 25 सितम्बर को
दिनांक: 21.09.2019
प्रेस विज्ञप्ति
पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक 25 सितम्बर को
रांची। झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आजसू पार्टी केंद्रीय समिति की बैठक 25 सितंबर को प्रातः 10 बजे हरमू, रांची स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित की गई है। बैठक पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता मे होगी। बैठक में पार्टी के सांसद, विधायक और केंद्रीय पदाधिकारी भाग लेंगे।
बैठक में राज्य की मौजूदा राजनीति और चुनाव को लेकर अब तक आजसू की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही पूर्व में बूथ प्रभारियों और जिलों में पार्टी के पदाधिकारियों को दिए गए निर्देंश के अनुपालन को लेकर भी समीक्षा होगी। विधानसभा चुनाव को लेकर केद्रीय समिति के साथ हर पहलु पर रायशुमारी के साथ आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
डॉ देवशरण भगत