सभी विधानसभा में मनेगा शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस
कल आजसू पार्टी झारखंड आंदोलन के प्रणेता शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस राज्य के प्रत्येक विधानसभा में मनाया जाएगा। इस संबंध में पार्टी ने राज्य के सभी जिलाध्यक्षों, विधानसभा प्रभारियों, प्रखंड अध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया है। राँची में शहीद निर्मल महतो चौक स्थित शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर प्रातः10 बजे माल्यार्पण किया जाएगा। श्रद्धांजलि समारोह में केंद्रीय समिति,आजसू बुद्धिजीवी मंच, राँची महानगर, राँची महिला महानगर तथा आजसू छात्र संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।