चंद्रप्रकाश चौधरी 22 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे, जैना मोड़ में होगी चुनावी सभा
ऽ चंद्रप्रकाश चौधरी 22 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे, जैना मोड़ में होगी चुनावी सभा
ऽ मुख्यमंत्री रघुवर दास, झारखंड प्रभारी मंगल पांडेय, आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो, सांसद रवींद्र पांडेय समेत कई नेता मौजूद रहेंगे
ऽ राजकिशोर महतो, निर्भय शहबादी, बाटुल महतो, ढुल्लू महतो, रामचंद्र सहिस, उमाकांत रजक भी मौजूद रहेंगे
रांची। गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से एनडीए के घटक दल आजसू पार्टी के उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी 22 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने का समय अप0 1.30 बजे तथा चुनावी सभा 2 बजे से प्रारंभ होगी।
नामांकन दाखिल करने के बाद बोकारो के जैनामोड़ स्थित बांधडीह हाईस्कूल के मैदान में तीन बजे एनडीए की चुनावी सभा होगी।
एनडीए उम्मीदवार के नामांकन में मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा के प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह के सांसद रवींद्र पांडेय, टुंडी से आजसू के विधायक राजकिशोर महतो, निर्भय शहबादी, बाटुल महतो, ढुल्लू महतो जुगसलाई के विधायक रामचंद्र सहिस, गिरिडीह लोकसभा के भाजपा प्रभारी शेखर अग्रवाल, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक. आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव डॉ लंबोदर महतो, गिरिडीह लोकसभा के संयोजक भरत यादव समेत कई नेता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.
नामांकन के बाद ये सभी लोग चुनावी सभा में भाग लेंगे. नामांकन और चुनावी सभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता और समर्थक बोकारो पहुंचेंगे.
डॉ देवशरण भगत