प्रसिद्ध बांसुरीवादक लोक कलाकार लालू शंकर महली जी के निधन पर केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो ने शोक प्रकट किया
झारखंड के प्रसिद्ध बांसुरीवादक लोक कलाकार लालू शंकर महली जी के निधन पर केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो ने शोक प्रकट किया है, उन्होंने कहा
“झारखंड के प्रसिद्ध बांसुरीवादक लोक कलाकार लालू शंकर महली जी के निधन की खबर प्राप्त हुई । वे बांसुरी के साथ टूहिला, सारंगी बजाने में भी उस्ताद थे। कई बार उनके कार्यकर्मों को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था । उनका हमें छोड़ कर जाना राज्य की कला एवम संस्कृति के लिए अपूर्णिय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे । शत शत नमन ।” – सुदेश कुमार महतो