टाटीसिलवे में संत श्री रविदास जी की मूर्ति का सुदेश कुमार महतो ने किया अनावरण

संत श्री रविदास जी की जयंती पर आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने टाटीसिलवे के डोलटांड़ में संत श्री की मूर्ति का अवानरण किया.

प्रतिमा का अनावरण करते श्री सुदेश कुमार महतो

इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्काहोंने कहा कि ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का आदर्श और महान संदेश देने वाले संत श्री रविदास जी महान पुरूष थे. समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए इस महान सुधारक को आज पूरा देश नमन कर रहा है.

उन्होंने कहा कि गुरुदास जी महान दार्शनिक भी थे. उनके आर्दशों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हो सकती है. गुरु रविवास ने समाज में समानता और सशक्तिकरण का भी अलख जगाया था. यही वजह है कि रविदास समाज के साथ देश उन पर गर्व करता है. गुरुदास ने जो संदेश दिया था वह हमें सदा प्रेरित करता रहेगा.

इस मौके पर राजू नायक ने कहा कि संत श्री रविदास जी के आदर्श हमें समाज में आगे बढ़ने और समानता पाने का प्रेरणा देता है. गुरुरविदास हमारे दिलों में युगो- युगों तक समाये रहेंगे. राजेश राम ने कहा कि गुरुदास जी की मूर्ति स्थापित होने से समाज गर्व महसूस कर रहा है.

संत रविदास जी की प्रतिमा के साथ श्री सुदेश महतो , श्री देवशरण भगत एवं अन्य

इस मौके पर डॉ देवशरण भगत, सरजीत मिरधा, मंडल मुर्मू, फूलकुमारी देवी, प्रकाश लकड़ा.शंकर राम, शंकर राम, गणेश राम, राजेंद्र राम, रोगो राम, तपेश्वर राम समेत कई लोग उपस्थित थे.

Besonders toll ist, http://www.vulkanvegasde2.com dass pass away Mehrheit der Apps für das mobile Vergnügen verfügbar ist, sogar als kostenlose Demoversion zum Untersuchen. When the download mostbet uz kirish is completed on your PC, you must run the installation file. Avatarınıza vurun və http://mostbet-az777.com telefon nömrənizi/e-poçt adresinizi və profil şifrənizi istifadə edərək daxil olun. Sosial barmaqlıq vasitəsilə https://pinupvebsayt.com qeydiyyatdan keçmisinizsə, müvafiq onlayn platformanın loqosunu vurun və girişi təsdiqləyin.