3 मार्च को गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के 2160 बूथ के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, बिनोद बिहारी स्टेडियम नवाडीह में जुटेगा आजसू का पूर कुनबा
गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के सभी 2160 बूथों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन तीन मार्च को बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम, नवाडीह, बोकारो में होगा. इस सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो और सरकार के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. साथ ही कई केंद्रीय पदाधिकारी नवाडीह पहुंच गए हैं।
इससे पहले दिन के 11 बजे मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह, धनबाद और बोकारो जिले से जुड़ी सिंचाई और पेयजलापूर्ति की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
पार्टी के केंद्रीय महासचिव डॉ लंबोदर महतो ने बताया है कि गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के 2160 बूथों के लिए कमेटी का गठन कर लिया गया है. इन कमेटियों में शामिल कार्यकर्ताओं और समर्थकों को चुनाव की अगली रणनीति से वाकिफ कराया जायेगा।
गौरतलब है कि आजसू पार्टी ने गिरिडीह, हजारीबाग और रांची संसदीय क्षेत्रों को लेकर केंद्रीय स्तर पर बैठक कर प्रखंड स्तर पर प्रभारी बनाए हैं. साथ ही सभी प्रभारियों से फरवरी महीने तक बूथ कमेटी गठित करने को कहा गया था. बूथ कमेटी गठन के साथ प्रखंडों में कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन किया जा चुका है. अब पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एकीकृत तौर पर सभी बूथ कमेटियों से चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. साथ ही तैयारियों का जायजा लेंगे। इस सम्मेलन में पार्टी के विधायक राजकिशोर महतो, पूर्व विधायक उमाकांत रजक समेत संसदीय क्षेत्र के केंद्रीय पदाधिकारी और जिला, प्रखंड के अध्यक्ष सचिव शामिल होंगे।
डॉ देवशरण भगत