<< back
Sudesh Kumar Mahto
Address
AJSU Party Headquarters, Shahjanand Chawk, Harmu Ranchi
Phone
7979988901, 6209015565
sudeshmahtoajsu@gmail.com
Website URL
सुदेश महतो
सुदेश महतो माता देवकी महतो,पिता श्याम सुन्दर महतो की 4 संतानों में से पहली संतान है| राजनीति में कुशल होने के साथ-साथ ये एक समाजसेवी,खिलाड़ी एवं छात्र नेता भी हैं ,जो समाज में व्याप्त किसी भी प्रकार की बुराई को ख़त्म करने, उसके खिलाफ आवाज़ उठाने की क्षमता रखते हैं | ये “झारखण्ड अलग राज्य आन्दोलन” में एक सक्रिय युवा कार्यकर्त्ता के रूप में उभरकर सामने आए और राजनीति में एक साकारात्मक पहचान बनाई|
झारखण्ड जैसे ही अलग राज्य बना सन् 2000 में पहली बार इन्होंने सिल्ली से MLA पद के लिए चुनाव लड़ा और जीते भी, राजनीति में शामिल होने के बाद यह इनकी पहली जीत थी और झारखण्ड के विकास में ये अपना निरंतर योगदान देते रहे|
सिल्ली में जीत के बाद सन् 2009 में इन्होंने झारखण्ड के उप-मुख्यमंत्री का पदभार संभाला और यहाँ की जनता को अपनी सेवा दी|
जन सेवा को प्राथमिकता देते हुए इन्होंने राजनीति में वन एवं पर्यावरण मंत्री,सड़क एवं परिवहन मंत्री, युवा एवं खेल मंत्री के पद को सम्भालते हुए जनता के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन बखूबी किया|
इनकी क्षमता और राजनीतिक कुशलता को देखकर ‘इंडिया टुडे’ द्वारा इन्हें भारत के ‘प्रभावशाली युवा नेता’ का शीर्षक भी दिया गया है|
आज युवाओं के बीच इनकी छवि एक ’यूथ आइकन’ की है, बड़ी संख्या में युवा इनकी बात को मानते और सराहते है|चाहे खेल हो या राजनीति का क्षेत्र आज की युवा पीढ़ी इनके मार्गदर्शन को अपनाती है|
जिस प्रकार ये राजनीति में सक्रिय है,उसी प्रकार खेल के प्रति भी इनका प्रेम अटूट है,फुटबॉल के मैदान में भी ये एक मंझे हुए खिलाड़ी है| खिलाड़ियों के प्रति इनका झुकाव काफी ज्यादा है,उनकी सहायता एवं सम्मान के लिए हर संभव प्रयास करते आए है|